पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस: डॉ. विमल भारती

Share

\"\"

शिमला। मार्च के बाद अब अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शिमला में भी रोजाना मामले बढ़ रहे हैं।

एहतियात बरतना जरूरी

ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सावधन रहकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती ने बताया कि अब कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. कोरोना वायरस में यह बदलाव आया है. अब यह संक्रमण फैलाने में कुछ तेज हो गया है।

डॉ. विमल भारती ने बताया कि वायरस खतरनाक अभी भी पहले की तरह ही है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देकर संक्रमण से बचने और नियमों के पालन करने पर ध्यान देना चाहिए. डॉ. विमल भारती ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

कोरोना से बचाव

डॉ. विमल भारती ने कहा कि अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें. समय-समय पर साबुन और पानी से हाथ धोएं या आप चाहें तो एक अल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सैनेटाइजर को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं. इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा.अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचें. हम अपने हाथ से कई सतहों को छूते हैं और इस दौरान संभव है कि हमारे हाथ में वायरस चिपक जाए. अगर हम उसी अवस्था में अपने नाक, मुंह और आंख को छूते हैं तो वायरस के शरीर में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे अवश्य लगवाएं. इससे कोरोना से लगभग 80% बचाव हो सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *