करसोग। करसोग उपमंडल में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत दोनों पक्षों की ओर से थाना करसोग में की गई। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को ग्राम पंचायत परलोग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई। जिस पर हीरा लाल वर्मा निवासी मालगी पंदोवा ने पुलिस में हेम राज निवासी ओगली परलोग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें कहा गया है कि जब वह परलोग पुल के समीप अपनी खरीद की गई जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहा था तभी अचानक ऑल्टो गाड़ी में हेमराज उक्त स्थान पर पहुंच गया। जिसके बाद उसने गाली गलौच शुरू कर दी। यही नहीं हेमराज गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़कर परिवार को बुलाने चला गया। जिस पर उसके परिवार के सदस्य निर्माण स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्हीने मेरे और लेबर के साथ डंडों सहित बेलचे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हेमराज ने बेलचे से मारने का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह से बच गया। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से अनिल कुमार पंचायत चौकीदार परलोग की ओर से प्रथम पक्ष हीरालाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिसमें उसने बयान किया कि वह अपनी मोटर साइकिल से ग्राम पंचायत परलोग जा रहा था। इस दौरान आगे एक ऑल्टो कार भी परलोग की ओर जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर टिप्पर खड़े होने की वजह से कार चालक हेमराज ने गाड़ी रोक दी। जिस कारण बाइक कार से टकरा गई। इस पर हम दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, लेकिन थोड़ी देर में विवाद खत्म हो गया, लेकिन इसी बीच हीरालाल आ पहुंचा व हेमराज के साथ गाली गलौच को लेकर मारपीट करने लगा। इस दौरान दोनों ओर से परिवार व अन्य सदस्यों ने बीच बचाव किया। जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोगों को सुन्नी सिविल अस्पताल व तीन अन्य लोगों को करसोग सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचाए के लिए लाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल लाई जा रही है।