सोलन। जंगलों में आग लगने से वनसम्पदा को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। गत रात्रि भी कुनिहार क्षेत्र के आस-पास के जंगल पूरी रात सुलगते रहे। कुनिहार क्षेत्र के शिव गुफा मार्ग, शारडाघाट, सब स्टेशन जाबल आदि जंगलों में भयानक आग लगने से जंगली जीव जंतुओं के आशियाने जलकर राख हो गए। इसके कारण वनसम्पदा को बहुत नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही वन विभाग व दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए जंगलो में पहुँच गए। जंगलो में दमकल विभाग की गाड़ी न पँहुचने की वजह से कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
कर्मी झाड़ियों की मदद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। गनीमत यह है कि अभी तक जंगल की आग किसी रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची है, अगर ऐसा हो जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। इस विषय पर वनमण्डलाधिकारी कुनिहार एच.के गुप्ता ने कहा कि फायर सीज़न शुरू हो गया है। वनों में आग लगने की वजह से वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है।