कोरोना अपडेट:पिछले 24 घंटो में हिमाचल में रिकॉर्ड 24 लोगों की मौत, 1477 नए मामले

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। शिमला में तीन, सिरमौर तीन, जबकि हमीरपुर ,ऊना, चंबा और कुल्लू में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। 22 अप्रैल को प्रदेश में 20 संक्रमितों की मौत हो गई थी। उधर, प्रदेश में 1477 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 330, सोलन 244, मंडी 198, हमीरपुर 190, शिमला 150, ऊना 112, सिरमौर 111, चंबा 50, बिलासपुर 44 , कुल्लू 48, लाहौल-स्पीति में चार नए मामले आए हैं।

कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84065 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 12246 हो गए हैं। अब तक 70519 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1267 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 576, चंबा 319, हमीरपुर 905, कांगड़ा 2926, किन्नौर 166, लाहौल-स्पीति 261, कुल्लू 434, मंडी 1050, शिमला 1230, सिरमौर 1075, सोलन 2276 और ऊना जिले में 1028 पहुंच गई है। 24 घंटों में 772 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 10079 सैंपल लिए गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *