शिमला। जिला के कोटखाई तहसील के तहत रामनगर पंचायत के फनैल गांव में आग लगने से 6 मकान जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के भी आग की चपेट में आने से मौत हुई है।अभी तक महिला शव बरामद नहीं हो पाया है। शिमला पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के फनैल गांव में देर रात को मकान में आग लग गई थी। इस दौरान एक के बाद एक, छह घर आग की चपेट में आ गए और राख हो गए।
आग से फनैल निवासी प्रभु दयाल, बिमला देवी, राजेश कुमार, जय लाल, देवी सिंह और जय किशन के घर पूरी तरह से राख हो गए हैं। वहीं मंदिर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। देर रात ढाई बजे लगी आग पर सुबह दस बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका है। इस गांव के लिए गांव में सड़क की सुविधा ना होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई।आग लगने का पता चलते ही ग्रामीणों ने मिलकर बाकी घरों में आग को फैलने से रोका। लेकिन इसी दौरान एक बुजर्ग महिला आग की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिमला देवी नाम की महिला घर में अकेले रहती थी। अभी तक उसका शव बरामद नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर नुकसान का जायजा लेने पहुंच गया है ।शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका भुटूंगरू ने घटना की पुष्टि की है।