कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में तुरंत लॉक डाउन की मांग की

\"\"
शिमला। देश मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देशव्यापी लॉक डाउन की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में तुरंत लॉक डाउन की मांग की है।उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए इसके लिये सरकार को दोषी ठहराया है।उन्होंने कहा है कि अब लॉक डाउन के अतिरिक्त और कोई चारा ही नही बचा है।
राठौर ने प्रदेश में कोरोना के बढते मामलों पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि तेजी से फैलते इसके संक्रमण से लोगों में डर और भय फैलता जा रहा है।लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने तेज़ी से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की कोई एक समान नीति न होना भी इसका एक प्रमुख कारण माना है।
कुलदीप राठौर ने  देश व प्रदेश की स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए  सरकार से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए तुरंत ही कोई  ठोस निर्णय लेने को कहा है।उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने व इसकी चेन तोड़ने का अब एकमात्र विकल्प  लॉक डाउन ही रह गया है,क्योंकि हर रोज इस महामारी से प्रभावित लोगों व मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही  संक्रमण को रोकने वा इसकी चैन तोड़ने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करते तुरत कदम उठाने चाहिए।
राठौर ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री से एक भेंट के दौरान पार्टी की इस बारे बचनबद्धता दोहराई थी कि कांग्रेस बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के किसी भी ठोस निर्णय का समर्थन करेगी,पर साथ में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरीब लोगों व मजदूरों के साथ साथ प्रबासी लोगों को किसी भी परेशानी से जूझना न पड़े।उनकी हर प्रकार से मदद की जानी चाहिए।
राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों पर जिम्मेदारी के साथ साथ इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी भी लॉक डाउन का अपने स्तर पर निर्णय लेने का जो अधिकार दे रखा है उससे भी कही न कही अव्यवस्था का आलम है।उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए एक समान नीति बननी चाहिए जिससे सभी राज्य आपस मे बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते हुए इस महामारी से कारगर ढंग से निपट सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *