प्रदेश में आज कोरोना के 4359 नए मामले, 53 की मौत, 2355 मरीज हुए स्वस्थ

Share

\"\"

शिमला। प्रदेश में आज करोना पॉजिटिव 4359 मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 317 चंबा से 269 हमीरपुर से 381 कांगड़ा से 1543 किन्नौर से 74 कुल्लू से 147 लाहौल-स्पीति से 27 मंडी से 96 शिमला से 241 सिरमौर से 438 सोलन से 402 और ऊना से 424 मामले सामने आए हैं। सरकार प्रदेश में कुल 135782 मामलों में 34417 के मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रदेश में आज 53 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिसमें हमीरपुर से दो कांगड़ा से 18 चंबा से 4 ऊना से तीन शिमला से 7 सिरमौर से पांच सोलन से आठ किन्नौर से 1 मंडी से 5 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 1925 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 27 प्रदेश के बाहर जा चुके हैं

वहीं प्रदेश में आज 2355 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 146 चम्बा से 104 हमीरपुर से 241 कांगड़ा से 419 किन्नौर से 16 कुल्लू से 65 लाहौल-स्पीति से 66 मंडी से 138 शिमला से 331 सिरमौर से 396 सोलन से 323 और ऊना से 110 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में अब तक 99400 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *