कोरोना संकट के समय में राज्य सरकार द्वारा सराहनीय कार्यः राजिन्द्र गर्ग

Share

\"\"

शिमला। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय प्रदेश सरकार द्वारा जनता को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ किया गया है तथा आॅक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर मेकशिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है और हाल ही में शिमला, चम्बा एवं हमीरपुर में आॅक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, मेडिकल काॅलेज चम्बा, शिमला, टांडा, नेरचैक, हमीरपुर तथा एमएमयू कुमारहट्टी में आॅक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत आॅक्सीजन संयंत्र डीआरडीओ द्वारा नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, नागरिक अस्पताल खनेरी तथा रोहडू, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन तथा मेडिकल काॅलेज नाहन में शीघ्र स्थापित किए जाएंगे।

राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने प्रदेश के लिए 13 और पीएसए आॅक्सीजन संयंत्र स्वीकृत किए हैं, जो पालमपुर, मण्डी, घुमारवीं, हमीरपुर, रिकांगपिओ, रत्ती, रामपुर, सराहन कुल्लू, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला, आईजीएमसी शिमला, धर्मशाला तथा नेरचैक में स्थापित किए जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *