कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस गांव को बार बार किया जा रहा सेनेटाइज, इस एसोसिएशन ने उठाया जिम्मा

Share

\"\"

करसोग। अभी तक शहरों में मौत की वजह बना कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी तांडव मचाना शुरू कर दिया है। यहां करसोग उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अब तक कोरोना से 25 मौतें हो चुकी है। ऐसे में गांव में खतरनाक साबित हो रहे कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए कई सामाजिक संगठन भी आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को यूथ एसोसिएशन सराहन ने तेबन गांव में दस दिनों के अंदर सेनेटाइजेशन का दूसरा अभियान छेड़ा। ताकि बार बार हर घर को सेनेटाइज करके गांव को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। इस दौरान यूवाओं ने बस स्टैंड, स्कूल परिसर , मंदिर परिसर, करियाना की दुकानों, सरकारी राशन डिपो, मिल्क प्लांट, सहित गांव के प्रमुख रास्तों को सेनेटाइज किया। इसके लिए युवाओं को 10 लीटर सेनेटाइजर गांव के गुड्डू चौहान ने स्वेच्छा से दिया। पहली बार सेनेटाइज अभियान के लिए स्थानीय विधायक हीरालाल 10 लीटर सेनेटाइजर दिया था। एसोसिएशन ने छिड़काव के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से 20 लीटर सेनेटाइजर की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में गांव मे सेनेटाइजेशन के इस अभियान को जारी रखा जा सके। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने यूथ एसोसिएशन को सेनेटाइजर देने का भरोसा दिया है। यूथ ऐसोसिएशन की ओर से गीता राम, सुरेन्द्र कुमार, विवेक, सुनील, बेगाराम, विनय, अमित, नवल, अंकित कुमार, पंकज, चेतन, भूपेन्द्र आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

यूथ एसोसिएशन सराहन के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को यूथ एसोसिएशन ने 10 दिनों में गांव को दूसरी बार सेनेटाइज किया। आने वाले दिनों में भी ये अभियान जारी रहेगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में लोग से भी समझदारी के काम ले और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार का भी सहयोग करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *