शिमला। सूबे में कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। कुछ दिन प्रदेश में लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक मौसम साफ रहेगा और 28 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी-बारिश व कुछ निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में दो जून तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।