डीब पंचायत में रूपा शर्मा ने बांटी 38 होम आईसोलेशन किटें

Share

रूपा शर्मा ने कोरोना संक्रमित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक अपने घरों में रहे और कोविड-19 नियमों की अनुपालना करे । उन्होने स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया । गौर रहे कि डीब पंचायत के एक ही गांव सबलोग में 38 परिवार कोरोना संक्रमित हो गए थे जिनके उपचार के सरकार ने सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ।

उन्होने उपस्थित लोगों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि प्रदेश होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पीढ़ितों की देखभाल व निगरानी के लिए सरकार द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमें  स्थानीय निकायों व पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई  है । कहा कि इसी कड़ी में  प्रत्येक पंचायत में टास्क फोर्स के अध्यक्ष संबधित प्रधान होगें ।

इसके अतिरिक्त टास्क फोर्स में वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव अथवा सहायक, पटवारी, पंचायत में रहने वाले शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, फिमेल हेल्थ वर्कर, सीएचओ, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, नेहरू युवा मण्डलों, स्वयं सहायता समूह और महिला मण्डलों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। टास्क फोर्स आवश्यकता पड़ने पर किसी अन्य व्यक्ति को भी पंचायत स्तर पर कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए शामिल कर सकती है।

इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष जीवन चौहान, भाजपा मंडलाध्यक्ष नारकंडा दुन्नी चंद कश्यप के अतिरिक्त डीब पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *