शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में पांच, ऊना पांच, सिरमौर चार, कुल्लू तीन, शिमला दो, मंडी दो, हमीरपुर दो, बिलासपुर दो, चंबा और सोलन में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में कोरोना के 794 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 148, शिमला 142, मंडी 138, चंबा 71, ऊना 52, हमीरपुर 68, कुल्लू 36, सोलन 53, बिलासपुर 20, सिरमौर 40 , किन्नौर 13 और लाहौल-स्पीति में 13 नए मामले आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान 2030 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 193924 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 180870 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 9787 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3244 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 19073 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के नौ जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा, शिमला व मंडी में ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 2379
शिमला 1092
सोलन 876
मंडी 1012
चंबा 888
सिरमौर 693
ऊना 815
बिलासपुर 424
हमीरपुर 750
कुल्लू 480
किन्नौर 281
लाहौल-स्पीति 97