शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में चार, मंडी चार, चंबा तीन, सोलन दो, सिरमौर और हमीरपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। उधर, प्रदेश में 563 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 100, कांगड़ा 80, चंबा 89, शिमला 54, हमीरपुर 52, बिलासपुर 42, सोलन 39, ऊना 37, सिरमौर 28, कुल्लू 25, किन्नौर 13 और लाहौल-स्पीति में चार नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 839 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 196905 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 186872 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 6682 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3327 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 22047 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 11 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 1466
शिमला 790
सोलन 472
मंडी 955
चंबा 713
सिरमौर 362
ऊना 516
बिलासपुर 217
हमीरपुर 557
कुल्लू 359
किन्नौर 194
लाहौल-स्पीति 81