प्रदेश में आज से फिर लगेंगे 18 से 44 साल आयु वर्ग को टिके

Share

\"\"

शिमला। आज सूबे में 25 हजार 951 लोगों को वैक्सीन की डोज लगेगी। सरकार ने प्रदेश में 266 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। इन सभी का स्लॉट 12 जून को बुक किया गया है। अब सभी सेशन एक दिन पहले बुक किए जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार की ओर से खरीदी गई वैक्सीन की खेप हिमाचल पहुंच गई है।प्रदेश में इस आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र 14, 15, 16, 17 और 18 जून को होंगे। हिमाचल पहुंची वैक्सीन की सभी खुराकें 21 जून से पहले इस आयु वर्ग के लोगों को लगाई जानी हैं। इसके बाद 18 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का चौथा चरण भारत सरकार से वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद शुरू किया जाएगा।

इससे पहले 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र टीकाकरण वाले दिन से दो दिन पूर्व प्रकाशित 2 बजे से दोपहर बाद 3 बजे के बीच प्रदर्शित किए जाते थे, लेकिन अब वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद टीकाकरण सत्र 15, 16, 17 और 18 जून को टीकाकरण वाले दिन से एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रदर्शित किए जाएंगे।

जिला सेशन लाभार्थी
बिलासपुर 14 1399
चंबा 19 1718
हमीरपुर 16 1598
कांगड़ा 58 5800
किन्नौर 4 40
कुल्लू 17 1700
ला. स्पीति 1 00
मंडी 39 3897
शिमला 33 3300
सिरमौर 23 2299
सोलन 24 2400
ऊना 18 1800
कुल 266 25951

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *