हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आ‍ज आखिरी दिन

Share

\"\"

शिमला। भाजपा कार्यसमिति बैठक का आज आखिरी दिन है। बीते दो दिन में पार्टी ने उपचुनाव और विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति बनाई है। उपचुनाव के कमेटियां गठित कर ली गई हैं। आ‍ज आखिरी दिन भी कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। पार्टी नेताओं ने एक साल की कार्य योजना तैयार की है। पौधारोपण से लेकर कई कार्यक्रम का प्‍लान तैयार किया गया व इस संबंध में नेताओं को जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। भाजपा ने 2022 विस चुनाव तक हर बूथ पर पहुंचने का प्‍लान तैयार कर लिया है। योग दिवस पर 21 जून को कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके अलावा भाजपा कार्यसमिति की प्रदेशस्‍तरीय बैठक 30 जुलाई को वर्चुअली होगी। इसमें प्रदेश, जिला व मंडल स्‍तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।आज विभिन्‍न मोर्चा व प्रकोष्‍ठ के पदाधिकारियों की बैठक होगी व इन्‍हें हर बूथ पर 10 कार्यकर्ता तैनात करने के निर्देश दिए जाएंगे। भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष सौदान सिंह सहित मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित अन्‍य नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज की बैठक में शामिल नहीं होंगे, वह दिल्‍ली लौट गए हैं। उधर भाजपा ने उपचुनावों की पूरी तैयारी कर दी है। पार्टी ने कोर कमेटी की बैठक में जुब्बल कोटखाई में होने वाले उपचुनावों के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी में प्रभारी शहरी विकास मंत्री सु्रेश भारदाज को बनाया है। इनके अलावा सह प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल और ऊर्जा मंत्री सुखराम को बनाया है। वहीं डा. राजीव बिंदल को समन्वयक बनाया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में  ये फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर के लिए पहले ही उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की अध्यक्षता की कमेटी का गठन किया जा चुका है। इसी तरह से मंडी उपचुनावों के लिए पार्टी ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इन सभी कमेटियों में सह प्रभारी से लेकर समन्वयकों की तैनाती कर रखी है। भाजपा ने अभी तक क्या किया है, आगे क्या करना है। इस मामले में विस्तार से चर्चा की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *