शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में चार, मंडी दो, जबकि चंबा, ऊना और हमीरपुर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 260 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 61, मंडी 59, चंबा 34, शिमला 22, सिरमौर 19, सोलन 16, हमीरपुर 15, ऊना 11, बिलासपुर 10, लाहौल-स्पीति छह, किन्नौर पांच और कुल्लू में दो नए मामले आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 585 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 199699 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 192841 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 3430 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3408 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 23798 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 804
शिमला 381
सोलन 231
मंडी 402
चंबा 372
सिरमौर 246
ऊना 287
बिलासपुर 104
हमीरपुर 275
कुल्लू 175
किन्नौर 108
लाहौल-स्पीति 45