शिमला। किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार से सेब के पैकिंग मेटेरियल कार्टन और ट्रे के दामों पर नियंत्रण की मांग की है. अगर सरकार दामों पर किन्ही कारणों से नियंत्रण नहीं कर सकती है तो किसान मोर्चा ने सरकार से सब्सिडी की मांग रखी है. किसान मोर्चा ने प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा ने कहा कि इस बार भारी बारिश और बर्फबारी से सेब की 60 प्रतिशत फसल खराब हो गई है जिसके कारण बागवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है देष्टा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि कृषि एवं बागवानी मैन्युअल में संशोधन कर प्रदेश के बागवानों को राहत प्रदान की जाए। किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने मुख्यमंत्री से इक्विपमेंट सब्सिडी की फिर से बहाली की मांग भी रखी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस काल में बागवानों को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण उनकी आर्थिक दशा भी बिगड़ी है ऐसे में प्रदेश सरकार को फिर से इक्विपमेंट सब्सिडी बहाल करनी चाहिए। किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर बागवानी से संबंधित दवाइयों पर सब्सिडी की फिर से बहाली की मांग रखी है। उनका कहना है कि विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और अच्छी पैदावार के लिए बागवानी के संबंधित कई दवाइयों की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए प्रदेश सरकार से निवेदन है कि दवाइयों पर सब्सिडी भी जल्द जारी की जाए।