एसपी ने जागृति अभियान से हर महिला को जोड़ने के दिए निर्देश

Share

\"\"

शिमला। पुलिस लाईन कैन्थू में जागृति अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न थाने व चौकियों से आए Community Liaison Officer ( CLO ) ने अभियान की रिपोर्ट पेश की। एसपी मोहित चावला ने
अधिकारियों और पुलिस जवानों से ” जागृति अभियान ” को घर – घर तक पहुंचाने व अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए दिशा – निर्देश दिए । इस समीक्षा बैठक के दौरान “ जागृति अभियान ” के तहत प्रशंसनीय काम करने के लिए महिला आरक्षी ब्रिन्दा व आरक्षी कपिल देव पुलिस थाना रोहडू को मोहित चावला द्वारा प्रंशसा पत्र भी दिए गए । एसपी ने कहा कि शिमला पुलिस समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए “ जागृति अभियान ” को और अधिक प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है।
जिला शिमला पुलिस द्वारा जनवरी 2021 में “ जागृति अभियान , नारी है , शक्ति है ” की शुरुआत की गई थी । इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं , छात्राओं व युवतियों को उनके मौलिक अधिकारों , कानूनी अधिकारों , केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं , हेल्पलाइन नम्बरों , सहायता एप्स इत्यादि के बारे में जागरुक करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक थाना व पुलिस चौकी स्तर पर Community Liaison Officer ( CLO ) को नियुक्त किया गया है जो अपने – अपने थाना के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत घर – घर जाकर महिलाओं को जागरुक कर रहें है । ” जागृति अभियान ” के अंतर्गत शिमला पुलिस द्वारा कोविड -19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी अभी तक 34,968 महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा चुका है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *