मास्क नहीं तो सर्विस भी नहीं, एसडीएम ने कारोबारियों और टैक्सी चालकों को दिलाई शपथ

Share

\"\"
करसोग। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसमें लोगों को कोविड 19 को लेकर जागरूक करने के साथ कारोबारियों सहित टेक्सी चालकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस बारे में एसडीएम सन्नी शर्मा ने व्यापारियों सहित होटल मालिकों व टेक्सी चालको को नो मास्क नो सर्विस की शपथ दिलाई। जिसमें कारोबारियों ने शपथ ली कि वे कोविड 19 को रोकने के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे। लोगों को मास्क की अनिवार्यता के बारे में जागरूक करेंगे। व्यापारियों ने ग्राहकों को मास्क पहनने पर ही सामान देने की शपथ ली। इसी तरह से होटल कारोबारियों को भी मास्क का प्रयोग करने पर ही मेहमानों को सेवाएं देने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही टेक्सी चालकों ने भी सवारियों को मास्क पहनने पर ही सेवाएं देने की शपथ ली। एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कारोबारियों सहित होटल व्यवसायियों और टैक्सी चालकों को नो मास्क नो सर्विस की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग और संगठन कोविड 19 को लेकर जारी सरकार की एडवाइजरी की पालना करेंगे तो कोरोना संक्रमण पर जल्द काबू पाया जा सकता है। इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी और सरकार को अपना सहयोग देना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *