शिमला। आजादी का अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों में देश प्रेम का भाव जागृत करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चार दिन तक रिज पर बैंड डिसप्ले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने किया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हम आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोगों में इनके माध्यम से देश भक्ति का जज़्बा पैदा करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक पुलिस बैंड दल द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों में भी राष्ट्रीयता का भाव देश प्रेम के गीतों के साथ जागृत किया जाएगा।महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि यह बहुत अच्छा साल है भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।हिमाचल को भी 50 साल बने हुए हो गए है और पुलिस फोर्स में भी महिलाओं को 50 साल हो गए हैं इसकी हमे बहुत खुशी है।चार दिन तक हमारा पुलिस बैंड रिज मैदान पर परफॉर्म करेगा।उन्होंने कहा हमारा पुलिस बैंड बहुत अच्छी धुनें बजाता है इन धुनों से भी राष्ट्र के प्रति भावनाएं बढ़ती है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू तथा इन्सपेक्टर जनरल साउथ रेंज हिमांशु मिश्रा को सम्मानित भी किया।