11 से 22 अगस्त तक स्कूल रहेंगे बंद,,,राज्य में 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चलेंगी बसें,,,कैबिनेट ने लिया फैसला

Share

बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए RTPCR रिपोर्ट ज़रूरी

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के बंद रखने का फैसला लिया है।
हालांकि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएंगे। उधर,  हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं राज्य में अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसों को चलाने का फैसला लिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *