भावानगर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भावानगर उपमंडल में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें ज्यूरी रोड पर निगुलसरी और चौरा के बीच में अचानक एक बड़ा पहाड़ दरक गया है। जिसमें एक एचआरटीसी की बस और कुछ ट्रक तथा हल्के वाहन दब गए हैं जिनमें कई लोग सवार थे ऐसे में बड़े पैमाने पर जान हानि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि यह घटना लगभग 12:45 बजे की है उन्हें जैसे ही सूचना मिली है तो मौके के लिए बस राहत एवं बचाव कार्य की एक टीम रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बसों में भी कई लोगों के सवार होने की सूचना है जिन सभी के लैंडस्लाइड में दबे जाने की खबर आ रही है जो कि बेहद दुखद है उन्होंने बताया कि अभी तक मौके पर पत्थर लगातार गिर रहे हैं जिससे कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने में भी प्रशासन एवं पुलिस को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला में भू-स्खलन की घटना पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला किन्नौर के न्यूगलसेरी के निकट भू-स्खलन की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस सहित कुछ अन्य वाहनों के फंसने के कारण लगभग 60 लोगों के मलबे में दबने की आशंका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बस चालक और परिचालक सहित अन्य कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और अन्य लोगों को निकालने केे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को चिकित्सीय उपचार प्रदान करने के सभी प्रबन्ध कर लिए गए हैं और जिला प्रशासन को घायलों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हंै।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत कर इस घटना के बारे में जानकारी ली और राहत और बचाव कार्य के लिए भारत सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।