करसोग। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने अपने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की दसवीं और बाहरवी में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली दस मेधावी बेटियों को सम्मानित किया है। इसमें करसोग की आस्था शर्मा को भी तीस हजार की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। करसोग के रूट मॉडल पब्लिक स्कूल से आस्था शर्मा ने बाहरवी में कॉमर्स विषय में मेरिट सूची में 8 वां स्थान प्राप्त किया था। ऐसे में मेधावी बेटी ने प्रदेश भर करसोग का नाम रोशन किया। जिसके लिए सहकारी बैंक ने आस्था शर्मा को सम्मानित किया है। आस्था शर्मा के पिता मनोज कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर सेवाएं से रहे हैं। वही माता मीरा शर्मा गृहणी हैं। आस्था शर्मा को समानित किए जाने पर मनोज कुमार शर्मा ने बैंक प्रबंधन का आभार प्रकट किया है। बता दें कि मेधावी बेटियों को सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने सांगटी स्थित प्रशिक्षण संस्थान आयोजित किए गए कार्यक्रम में सम्मानित किया । उन्होंने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…