शिमला। हिमाचल प्रदेश इंटक का चुनाव रविवार को शिमला में होगा। इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदीप बाबा ने शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन चुनावों में विभिन्न यूनियन के 272 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इन चुनावों में इंटक अध्यक्ष तक पूरी कार्यकारिणी चुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि ही हिस्सा लेंगे। हालंकि इंटक की कार्यकारिणी दो साल के लिए चुनी जाती है, मगर कोरोना समय पर चुनाव नहीं हो पाए। ऐसे में अब चुनाव करवाए करवाए जा रहे हैं।
बाबा हरदीप ने कहा कि इस बैठक में कर्मचारियों और मजदूरों के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। इसमें एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंटक ने 12 घंटे ड्यूटी देने वाले 102 व 108 के कर्मचारियों की लड़ाई इंटक ने लड़ी नतीज़तन इनको 18 हज़ार वेतन देने के लिए हाइकोर्ट ने आदेश ज़ारी किए है।सरकार से इंटक मांग करती है कि इसे जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इंटक प्रदेश के मज़दूरों, आउटसोर्स कर्मचारियों, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
बबलू पंडित को लेकर बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि बबलू यूनियन का सदस्य तक नही है वह इंटक काअध्यक्ष कैसे बन सकता है।