राष्ट्रपति का शिमला दौरा एचपीयू ने परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव यह रहेगा शेड्यूल

Share
\"\"
शिमला। विश्वविद्यालय ने 16 सितम्बर से 18 सितम्बर , 2021 तक होने वाले स्नातकोत्तर स्तर तथा बी.ए.एल.एल.बी. की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है।
राष्ट्रपति के शिमला दौरे के मध्यनजर राजकीय महाविद्यालय , चौड़ा – मैदान ( कोटशेरा ) , यू.आई. एल.एस, एवालॉज़ एवम् यू.सी.बी.एस. एवालॉज़ , चौड़ा – मैदान परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 16 सितम्बर ,  से 18 सितम्बर ,  तक आयोजित में होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों में  बदलाव किया गया है । यह जानकारी यहां परीक्षा नियन्त्रक ,  प्रदेश विश्वविद्यालय , शिमला ने दी । परीक्षा का नाम नये परीक्षा केन्द्र का नाम व पता एम.ए. ( राजनीति शास्त्र , अंग्रेजी , यू.आई.टी. ( University Institute of Technology ) , इतिहास तथा समाजशास्त्र ) | समीप पुलिस चौकी , लोअर समरहिल ,  बी.ए. एल.एल.एल.बी तथा एम.ए, विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल ( HPU Model School ) , ( हिन्दी ) समरहिल , शिमला – यह परिवर्तन केवल 16 , 17 तथा 18 सितम्बर ,  के लिए ही ही लागू रहेगा ।
 सभी सम्बन्धित छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे इन तिथियों को नये परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दें । दिनांक 19 सितम्बर , 2021 से बाद होने वाली उपरोक्त सभी परीक्षाएं अपने पुराने परीक्षा केन्द्रों में यथावत चलेंगी ।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 सितंबर गुरुवार को शिमला आ रहे हैं वह 19:00 तक शिमला में रहेंगे 17 सितंबर को विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित करेंगे इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं राष्ट्रपति को चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल में ठहराया जाएगा इस दौरान  कनेड़ी चौक से बालूगंज तक यातायात बन्द रहेगा। लोगो को बैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गयी है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *