शिमला। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत कोलू जुबड (तारपूर) तथा ग्राम पंचायत मशोबरा में नुक्कड़ नाटक तथा गीत संगीत के माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे अनुसूचित जाती एवं जनजाति वर्ग को मिलने वाले लाभ जैसे पेंशन योजना, प्रधान मन्त्री आवास योजना, अनुवर्ती योजना विधवा पेंशन तथा ग्रुप साँग एकता हमारा धर्म है द्वारा लोगों को अर्न्तजातीय विवाह तथा छुआछूत कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में कोलू पंचायत जुब्बड़ की प्रधान प्रेमी तथा सदस्य देवेन्द्र तथा ग्राम पंचायत मशोबरा की प्रधान गायत्री ठाकुर तथा समस्त ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर जानकारी प्राप्त की तथा इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना के नियमों का पालन भी किया गया।