सोमवार से खुलेंगे स्कूल,,,इन बातों का रखे ध्यान

Share
\"\"
शिमला। सोमवार 27 सितंबर से विद्यालय एक बार फिर से छात्राओं के लिए खुल रहे हैं। राजकीय कन्या विद्यालय लक्कर बाजार शिमला में भी छात्राओं के आगमन के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। रविवार को प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में पूरे विद्यालय परिसर और कक्षाओं को सैनिटाइज किया अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय खोलने के लिए एक माइक्रोप्लेन को तैयार किया गया जिससे व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। विद्यालय पधारने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को उचित दिशा निर्देश की दिए गए ।अलग-अलग कक्षाओं का आगमन और विचरण समय विद्यार्थियों को बताया गया। विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए कि विद्यालय में कोविड नियमों का पालन करें। विद्यालय में मास्क लगाकर और साथ सेनटाइज करके सीधी अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश करें। 2 गज की दूरी बनाए रखें खाने पीने की वस्तुओं को अन्य विद्यार्थियों के साथ शेयर ना करें। अगर कोई विद्यार्थी किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो वह विद्यालय में नाआए। अपनी कोई भी वस्तु किसी अन्य विद्यार्थी के साथ सांझा ना करें।
प्रधानाचार्य ने बताया की कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा  कि कल से कक्षा दसवीं और बाहरवीं की नियमित कक्षाएं विद्यालय में शुरू हो रही हैं जोकि  सोमवार, मगलवार और बुधवार तक चलेगी । कक्षा नवम और ग्यारह   की  कक्षाऐं  बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को नियमित रूप से लगेगी।   ।समय-सारणी पहले ही साझा की जा चुकी  है। कक्षाएं समय सारणी के अनुसार ही लगेगी।
ये दिए निर्देश।
 कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत  बच्चों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु विद्यालय द्वारा एक विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार किया गया है….. जिससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर आप सभी ध्यान दें:
1. यह कि विद्यालय में आने का समय कक्षा 12  व 11 के लिए 10:00 बजे से पहले नियत किया गया है अर्थात 12वीं  और ग्यारह कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में 10:00 बजे से पहले पहुंचना है।
2. 10वीं और 9वीं कक्षा के लिए 10:00 बजे से 10:15 तक का समय विद्यालय परिसर में प्रवेश करने के लिए नियत किया गया है अर्थात इस कालांश में ही 11वीं कक्षा के बच्चे विद्यालय के गेट पर पहुंचेंगे और विद्यालय में प्रवेश करेंगे।
3. विद्यालय में किसी भी तरह की भीड़-भाड़ ना करें।
4. विद्यालय के दरवाजे पर तथा विद्यालय परिसर में जगह-जगह पर आप की सुविधा हेतु सैनिटाइजर रखा गया है अतः आप पूरी तरह से अपने हाथ सैनिटाइज करके ही विद्यालय में प्रवेश करें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर आप या तो हाथ धोते रहें या सैनिटाइजर से अपने हाथ सैनिटाइज करते रहें।
5.  विद्यालय परिसर में एक दूसरे से ना तो हाथ मिलाएं और ना ही गले मिलें ; ना ही अपना भोजन या पानी किसी के साथ साझा करें।
6. विद्यालय में हर बच्चा यथासंभव 6 फुट की दूरी एक दूसरे से बनाए रखें एवं एक कक्षा से दूसरी कक्षा में आते जाते समय निश्चित दूरी बनाए रखें। किसी भी तरह की अफरा-तफरी ना मचाए।
7.  यदि कोई बच्चा अपने साथ मोबाइल फोन लाता है तो कृपया उसको विद्यालय परिसर में बंद रखें ; विद्यालय में मोबाइल फोन लाने की अनुमति केवल मात्र अभिभावकों की सुविधा हेतु दी जा रही है। आगामी निर्देशों तक आप सब बच्चे अपनी पुरानी स्कूल की वर्दी या ट्रैक सूट में विद्यालय आए। यदि किसी कारणवश आपके पास पुरानी विद्यालय पोशाक नहीं है तो कुछ दिनों तक सादी फॉर्मल ड्रेस में भी विद्यालय आ सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *