नई दिल्ली। दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। नई कीमतें दिवाली के दिन यानी गुरुवार से लागू हो जाएंगी। इस कमी के बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 105.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.42 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया था और लगभग हर रोज करीब 35 पैसे महंगा हो रहा था।
चार अक्तूबर 2021 से अब तक पेट्रोल की औसत कीमत में जहां आठ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी थी, वहीं कुछ शहरों में डीजल का दाम भी 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार लगातार निशाने पर थी।विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा था। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कुछ अहम राज्यों में मिली नाकामी के लिए महंगाई को ही जिम्मेदार माना जा रहा था।
उपचुनाव नतीजों के अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का ऐलान कर सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन सिर्फ इतनी सी कमी सी कमी लोगों को नाकाफी लग रही है।