मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल सी पालरासू ने हमीरपूर जिला में 4,35,00,000/- की लागत से निर्मित किये जा रहे ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

Share

\"\"

हमीरपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी पालरासू ने आज हमीरपूर जिला में 4,35,00,000/- की लागत से निर्मित किये जा रहे ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उक्त वेयर हाउस का लगभग 90 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस वेयर हाउस के निर्माण से जिला में उपयोग होने वाली समस्त ईवीएम/वीवीपैट को एक ही स्थान पर संग्रहित किया जा सकेगा। वर्तमान में उक्त मषीनों का भण्डारण विभिन्न सरकारी कालेज/स्कूलो में किया जाता है जिसके फलस्वरूप भिन्न-भिन्न स्थानों पर उक्त भण्डारण हेतु सुरक्षा सम्बन्धित प्रबन्ध करने पडते हैं तथा उक्त कालेज/स्कूल परीसरो में स्थापित कक्षों का भी लम्बे समय तक उपयोग किया जाता है। उक्त वेयर हाउस के बनने से समस्त भण्डारण एक ही स्थान पर किये जाना सुविधाजनक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उक्त निर्माण को संतोषजनक पाया तथा इसे ष्षीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देष दिये। उक्त निरीक्षण के दौरान ए डी एम हमीरपूर जितेंद्र मौजूद रहे।

\"\"

वर्तमान में हिमाचल प्रदेष के समस्त 12 जिलों में 53,34,75,396/- की लागत से ऐसे 12 वेयर हाउस निर्मित किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला ऊना का वेयर हाउस पूर्ण रूप से निर्मित हो चुका है जिसका उदघाटन माननीय मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेष  जय राम ठाकुर के कर कमलों से दिनांक 19.11.2021 को किया जायेगा।
इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नें जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिलाधिष हमीरपुर  देबष्वेता बानिक के साथ मतदाता सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 से सम्बन्धित एक बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उक्त बैठक में बूथ लेवल अधिकारीयों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी डवइपसम ।चचे से सम्बन्धित गहन प्रषिक्षण प्रदान करने के निर्देष जारी किये। इस सन्दर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिको से आग्रह किया की वे टवजमत भ्मसचसपदम ।चच अथवा छटैच् में सवहपद कर के अथवा अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र में किसी भी कार्यलय दिवस में जा कर 9 दिसम्बर, 2021 तक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन करना सुनिष्चित करे तथा लोकतन्त्र को सुदृढ बनाने में अपनी भागीदारी दर्ज करें। विदित रहे की 10 नवम्बर, 2021 को प्रारम्भ हुये मतदाता सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2022 के अन्तर्गत अभी तक प्रदेष भर में नये नाम जोड़ने हेतु कुल 14,838, नाम कटवाने हेतु 5,331, विद्यमान प्रविष्टियों में संषोधन हेतु 2,075 तथा एक ही विधान सभा क्षेत्र में नाम स्थानांतरित करने हेतु 365 आवेदन, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यलयों में प्राप्त हो चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *