कोविड 19 वैक्सीनेशन में देश का सिरमौर बना हिमाचल- गोविंद सिंह ठाकुर

Share

\"\"

कुल्लू ।हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीनेशन में देश का सिरमौर बना है। कोविड वैक्सीनेशन के पहले डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य सबसे पहले हिमाचल ने हासिल किया अब इस वैक्सीन के दूसरे डोज में भी हिमाचल प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है। शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये बात कही। वह मनाली वाइल्डलाइफ सभागार में इस उपलक्ष में बिलासपुर को कोठीपुरा स्थित एम्स में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देख रहे थे।

बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम अध्यक्षता राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरकेंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यपस्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तथा विधायक गण भी बिलासपुर में समारोह में उपस्थित रहे।

गोविंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन प्रदान करने की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के इस प्रदेश में यह कार्य आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जिस प्रतिबद्धता के साथ सभी लोगों को कोविड की दूसरी डोज प्रदान करने के लक्ष्य को हासिल किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पहली वैक्सीन के लक्ष्य को हासिल करने में भी प्रदेश को यह गौरव हासिल हुआ था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया था।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र है जहां अनेकों किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को वैक्सीन प्रदान करनी पड़ी। कांगड़ा का बड़ा भंगाल हो या फिर कुल्लू जिला का मलाणा अथवा शाकटी मरोड़ जहां 25 किलोमीटर तक पैदल चलकर 100 फीसदी पात्र लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन उपलब्ध करवाई। शिक्षा मंत्री ने फीमेल हेल्थ वर्कर नीलम पंडित के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हर रोज 600 से लेकर 700 लोगों को वैक्सीन लगाई और कुल 35000 से अधिक की आबादी को अकेले ही वैक्सीन की डोज प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि आज नीलम पंडित को इस सराहनीय कार्य के लिए बिलासपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

 

उन्होंने टेक चंद ठाकुर को भी बधाई दी जो 22 किलोमीटर पैदल चलकर 8 घंटे में शक्ति मरोड़ पहुंचे और वहां 100 फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज प्रदान की। गोविंद ठाकुर ने जिला वासियों को भी बधाई दी है कि सभी लोगों ने वैक्सीन कि दोनों डोज लगवा कर प्रदेश को यह सम्मान प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग कोरोनावायरस का बेहतर ढंग से पालन करते हैं और यही कारण है कि यहां कोविड 19 के मामले अब यहां लगभग न के बराबर हैं।

शिक्षा मंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि नए वेरिएंट ने देश के कुछ भागों में दस्तक दे दी है और हमें इससे अपना बचाव करने के लिए एक बार फिर से मास्क का अच्छे से प्रयोग करना है और सामाजिक दूरी को भी बना कर रखना है। गोविंद ठाकुर ने बिलासपुर में एम्स की ओपीडी आरंभ होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में एक और मील का पत्थर स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा 1471 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एम्स परिसर से प्रदेश की 75 लाख की आबादी लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि आज ओपीडी की शुरुआत से लोगों को स्पेशलिटी तथा सुपर स्पेशलिटी विभाग का लाभ मिलेगा। यहां 80 डॉक्टरों को तैनाती भी दी गई है।

बिलासपुर से समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा के अनेक पदाधिकारीएसडीएमनगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा पार्षद गण सहित अनेक अन्य लोग सभागार में उपस्थित रहे। कुल्लू के अटल सदन में स्थापित एलइडी स्क्रीन के माध्यम से इस कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। कुल्लू में उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित विभिन्न अधिकारियों तथा भाजपा के पदाधिकारियों व अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम देखा। आनी में स्थापित एलईडी स्क्रीन में भी कई लोगों ने कार्यक्रम को लाइव देखा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *