करसोग। जिला मडीं के तहत करसोग में 22 जनवरी को गाड़ियों की पासिंग सहित ड्राइविंग टेस्ट भी होगा। परिवहन विभाग मडी ने दिन निर्धारत कर दिया है। इसके मुताबिक पहले हाफ में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, जबकि उसी दिन दोपहर बाद गाड़ियों की पासिंग होगी। इन दोनों कार्य के लिए समय कम मिलने की वजह से टोकन काफी सीमित दिए जाएंगे प्रशासन ने ड्राइविंग टेस्ट और पासिंग के लिए टोकन नंबर देने का कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में वाहन मालिक ऑन लाइन व ऑफ लाइन टोकन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना टोकन नंबर के किसी का भी ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग नहीं होगी। प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाहन पासिंग और ड्राविंग टेस्ट देने के लिए आने वाले लोगों को नियमों की पूरी पालना करनी होगी। ऐसे में गाड़ी की पासिंग के समय एक ही व्यक्ति को आने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त उचित दूरी के लिए तय नियमों की पूरी पालना करनी होगी। इस दौरान अगर नियमों की अवहेलना होती है तो ऐसा करने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए हैं। वाहन पासिंग के लिए जारी टोकन नंबर के हिसाब से लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि करसोग में 22 जनवरी को वाहनों की पासिंग के साथ ड्राइविंग टेस्ट भी लिए जाएंगे। इसके लिए एक ही दिन का समय मिला है। ऐसे में पहले हाफ में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। दोपहर बाद दूसरे हाफ में वाहनों की पासिंग होगी। इसके लिए टोकन नंबर लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक ऑन लाइन और ऑफ लाइन टोकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। समय कम होने की वजह से टोकन नंबर भी सीमित जारी किए जाएंगे।