करसोग। करसोग में पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कस दिया है। यहां पुलिस की अलग अलग टीमों ने देशी शराब पकड़ने के साथ बतालाबेहली में एक घर में निकाली गई देसी शराब की कैनी बरामद की है। पुलिस को पहली बड़ी सफलता तहसील मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर नराश चौरीधार में 47 पेटी देसी शराब की पकड़ने में मिली है। यहां सोमवार को थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम चौरीधार नराश में गश्त कर रही थी, उसी वक्त कोटलु की तरफ से एक पिकअप लिंक रोड से होकर स्यांज की ओर जा रही थी। अचानक पुलिस को समीप देखकर चालक हड़बड़ा गया और गाड़ी को स्पॉट पर छोड़कर भाग गया । जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी एचपी 30- 4640 को कब्जे में लिया। इस दौरान गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी अपनी हिरासत में ले लिया। गाड़ी की तलाशी करने पर पुलिस ने 47 पेटियां देशी शराब बरामद की। जिसमें करीब 564 बोतल पाई गई। पुलिस ने एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस टीम ने एक अन्य जगह बताला बहली में भी एक घर से अवैध तरीके से निकाली गयी 5 लीटर देशी शराब की कैनी भी बरामद की है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने नराश चौरीधार में गश्त के दौरान कोटलु से स्यांज की और आ रही पिकअप से 47 पेटी देशी शराब पकड़ी है। जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक अन्य टीम ने बतालाबेहली में भी एक घर से अवैध रूप से निकली गयी देशी शराब की एक केनी भी बरामद की है । थाना प्रभारी ने आम जनता से भी नशे को रोकने के लिए सहयोग की अपील की है।