बिलासपुर। जिला के सदर पुलिस ने चंडीगढ मनाली नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति से 22.55 ग्राम हीरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सदर थाना की टीम सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी व यातायात चैकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस टीम ने बिलासपुर की तरफ से आ रही नीले रंग की वोल्वो बस (यूपी17 एटी 078) की तलाशी ली। पुलिस ने बस के परिचालक बृजेश प्रसाद निवासी हरेड तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा से 22.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।