शिमला। आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र दाडगी में बहुउद्देशीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 352 रोगियों का उपचार किया गया साथ ही 125 रोगियों का मधुमेह परिक्षण किया गया, जिसमें से 35 लोगों का मधुमेह बढ़ा हुआ पाया गया। इस दौरान रोगियों को निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।
इस शिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ पवन, डॉ राजेश, डॉ गीतांजली सूद, डॉ गीता,डॉ कमल शर्मा, डॉ निधि,चीफ फार्मासिस्ट अजय वर्मा, मनोहर लाल तथा सुरेश कुमार सहित अन्य स्टाफ ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ पवन ने ग्राम पंचायत प्रधान एवं सभी सदस्यों का शिविर को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। डॉ पवन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविर आने-वाले समय भी लगाएं जाएंगे।
वहीं ग्राम पंचायत प्रधान पूनम वर्मा व अन्य सदस्यों ने इस शिविर के लिए आयुष विभाग का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान पूनम वर्मा, उपप्रधान जितेंद्र भारद्वाज, वार्ड सदस्य विद्याधर भी मौजूद रहे ।