सहकारी विश्राम गृह से शातिर उड़ा ले गए आल्टो कार, मामला दर्ज

Share

\"\"
चरखडी/करसोग। तहसील निहरी के अंतर्गत चरखडी से देर रात वन विभाग विश्राम गृह के बाहर खड़ी लाल रंग की आल्टो एचपी 31 सी 1295 को शातिर ले उड़े । जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक बुद्धि राम ने अपनी कार को बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास विश्राम गृह के समीप पार्क किया था, लेकिन जब मालिक सुबह कार से जाने के लिए वहां पहुंचा तो मौके पर गाड़ी न पाकर उसके होश उड़ गए । गाड़ी मालिक हर रोज उसी स्थान पर गाड़ी पार्क करता था उक्त स्थान से गाड़ी मालिक के घर की दूरी महज 200 मीटर है । इससे पहले भी चरखडी में एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया था। जिसका कोई सुराग नही लग पाया है। ऐसे में क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ने लगे है।

डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार का कहना है कि चरखडी में देर रात गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज चोरों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *