रोहड़ू। पहाड़ी पेड्डलर्स द्वारा रोहड़ू में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व साइक्लिंग प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य जाँच शिविर में फ़ोर्टिस अस्तपाल के नूरॉलॉजिस्ट डॉ राजीव गर्ग ने लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की और उन्हें रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बीमारी से छुटकारा पाने के तरीके व अभ्यास बताए। इसके साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के उद्देश्य से साइक्लिंग का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर के सायक्लस्ट डेविड कुमार के साथ-साथ 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया इनमे एक महिला प्रतियोगी भी शामिल थी । प्रत्येक प्रतिभागी को टी- शर्ट, पानी की बोतल व प्रशिक्षण प्रणाम-पत्र से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के लिए साई एंजिनीरिंग फ़ाउंडेशन और फ़िनिक्स अप्ग्रेड का बहुत बड़ा योगदान रहा ।
इस अवसर पर पहाड़ी पद्दलर्स के संस्थापक डॉ राजेन्द्र नाहटा, रेस निदेशक विशाल सिँह व PHDCCI हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक अनिल सौंखला , बाइकब्रो ,पंजाबी किचन और रिवर फ़्लो कैम्प मौजूद थे जिनका इस कार्यक्रम के संचालन में सराहनीय भूमिका रही।