शिमला में एचआरटीसी की बस से नशे की खेप पकड़ी

Share

\"\"

शिमला। शिमला में बीती रात पुलिस ने एचआरटीसी की बस में आ रही चिट्ठा की खेप बरामद की है। हालांकि, आरोपी पहले ही फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार आधी रात करीब 12:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सोलन से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस नंबर HP10A-9613 में नशे की खेप लाई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने शोघी में नाका लगाया और बस को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में बने लोहे के रैक के ऊपर एक बैग में 333.63 ग्राम चिट्टा मिला। पूछताछ करने पर बैग के मालिक का पता नहीं चल सका।
बताया जा रहा है कि शायद आरोपी को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी, ऐसे में वह पहले ही किसी स्टेशन पर उतर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस संबंध में एचआरटीसी स्टाफ और कुछ सवारियों से पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अब इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि बस में बैग किसने रखा।
केस एफआईआर नंबर 176/22 यू/एस 21 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *