शिमला। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात को जय राम सरकार ने अचानक मुख्य सचिव को बदल दिया। राम सुभग सिंह को हटाकर 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी धीमान को नया मुख्य बनाया गया है। अचानक लिए गए इतने बड़े फैसले को लेकर पूछे गए सवालों के जबाव सीएम जय राम ठाकुर ने हंस कर दिए। ऐसा नजर आया कि नए सीएस की नियुक्ति पर सीएम काफी खुश हैं।
राजधानी शिमला में पीटर हॉफ में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के तीखे सवालों के जबाव में सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव हमेशा के लिए नहीं होता, पूर्व सरकारों के समय में भी मुख्य सचिव बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
भाजपा शासित इस सरकार के साढ़े चार वर्षों के भीतर 6 मुख्य सचिव बदले जाने के सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जब बनी, उस समय वीसी फारका मुख्य सचिव थे, जिनकी नियुक्ति पूर्व की कांग्रेस सरकार ने की थी। उन्होंने कहा कि ये स्वभाविक होता है कि नई सरकार बदलने पर नया चीफ सेक्रेटरी लगाया जाता है। उनके बाद सीनियर मोस्ट विनीत अग्रवाल को नियुक्त किया गया, वे इसी पद पर रियाटर हो गए। सीएम ने कहा कि उनके बाद उस समय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल की नियुक्ति की गई, उनकी सेंटर में पोस्टिंग हुई और अच्छी असाइन्मेंट मिली। साथ उनके स्वास्थ्य कारण भी थे, मेरी वजह से नहीं गए।