करसोग। करसोग में जारी भारी बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बालिंडी के रौडी में हुए भूस्खलन से शिमला-करसोग मुख्य मार्ग बंद है। यहां भारी मलबा और बड़े पत्थर सड़क पर आ गए हैं। जिस कारण प्लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक को वाया बगशाड़ होकर डायवर्ट कर दिया है। अभी शिमला की ओर आने जाने वाले वाहनों को बगशाड़ होकर भेजा जा रहा है। वही लोक निर्माण विभाग शिमला-करसोग मुख्य मार्ग को बहाल करने के लिए जुट गया है। विभाग ने स्पॉट पर भेज दी है, लेकिन सड़क पर बड़ी चट्टानों की वजह से सड़क खोलने में अभी काफी दिक्कतें आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक दोपहर तक सड़क को बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी ड्यूटी के लिए शिमला की जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त करसोग मुख्यालय में भी बहुत से कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में कर्मचारियों सहित आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। शिमला-करसोग मुख्य मार्ग आधी रात से बंद बताया जा रहा है। इस तरह करसोग से शिमला की तरफ बसों, ट्रकों और छोटे वाहनों को वाया बगशाड़ होकर भेजने का निर्णय लिया है। चुराग सब डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता पदम का कहना है की मलबे को हटाने के लिए स्पॉट पर जेसीबी लगाई गई है। सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।