सांवीधार जोन से तिलक राज को चुना गया अध्यक्ष
ममेल जोन से महेंद्र कुमार
पांगणा जोन से बंस्तलाल
सराहन जोन से धर्म सिंह को चुना गया अध्यक्ष
करसोग। करसोग विधानसभा क्षेत्र में नए प्रभारी के कार्यभार संभालते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक्शन मोड में आ गई है। यहां दो दिनों में चार जिला परिषद वार्ड के सभी जोन में कमेटियों का गठन किया किया है। इसमें जिला परिषद वार्ड सांवीधार जोन में तिलक राज को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इसी तरह से ममेल जोन से महेंद्र कुमार, जिला परिषद वार्ड पांगणा जोन से बंस्तलाल व जिला परिषद वार्ड सराहन जोन से धर्म सिंह को अध्यक्ष चुना गया है। इसके अतिरिक्त हर घर तक पहुंच बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बूथ अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी है। ऐसे में जल्द ही सभी अध्यक्ष बूथ स्तर पर कमेटियों का भी गठन करेंगे। नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल ने 28 जुलाई को ही विधानसभा क्षेत्र का कार्यभार संभाला था। इसी दिन करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें प्रभारी ने जिला परिषद वार्ड के चारों जोन में कमेटियां गठित करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक्शन मोड में आते हुए 30 और 31 जुलाई को कमेटियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया। प्रभारी ने खुद सभी जोन में उपस्थित रह कर कमेटियों के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें विधानसभा चुनाव के लिए अब तीन महीने शेष हैं। ऐसे में करसोग में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए कमेटियों को गठन किया गया है। ये कमेटियां अब तुरंत प्रभाव से जोन स्तर पर कांग्रेस के प्रचार और प्रसार का कार्य शुरू कर देंगी।
करसोग विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रूपेश कंवल का कहना है कि जिला परिषद वार्ड के चारों जोन में कमेटियों का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कमेटियों को कांग्रेस पार्टी के प्रचार और प्रसार का कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि करसोग में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार काफी अधिक मतों के सीट जीतेगी।