कोटखाई का सीनियर सकेंडरी स्कूल कलबोग चढ़ा आग की भेंट

Share

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जहां कहर बरपा रखा है वहीं आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। देर रात कोटखाई के कलबोग सीनियर सकेंडरी स्कूल में आगजनी की घटना सामने आने के बाद स्कूल भवन पूरी तरह से राख ही गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े 12 बजे स्कूल भवन में अचानक आग लग गई जिसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके चलते स्कूल भवन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।उधर,घटना स्थल पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं जो नुकसान का आंकलन कर रह हैं। आगजनी की किसी तरह की जान का खतरा नहीं हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *