करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही: रिटेनिंग वॉल लगाने को सड़क की खुदाई करके छोड़ दिया काम, अब जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं लोग

Share

\"\"

करसोग। करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापराही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। उपमंडल के सेरी-शाहोंट सड़क पर आम जनता रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर है। यहां डमसार थनाली के समीप पीडब्ल्यूडी ने भरी बरसात में रिटेनिंग वॉल के लिए सड़क की खुदाई करने के बाद काम को अधूरा छोड़ दिया । ठेकेदार ने करीब दो महीने पहले नींव तैयार करके छोड़ दी, लेकिन इसके बाद सड़क की सुध तक नहीं ली गई। जिससे सड़क काफी तंग हो गई है और वाहन गुजरते समय हमेशा अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। इस सड़क से होकर पांच पंचायतों डबरोट,थाच थर्मी, शाहोट मैंडी व खदरा की जनता का रोज का आना और जाना लगा रहता है। इन क्षेत्रों में सेब सहित सब्जियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में सफर करते वक्त इस जगह पर लोगों की सांस अटक जाती हैं। हालाकि खतरे को देखते हुए स्थानीय जनता कई बार मौखिक रूप से मामले को फील्ड अधिकारियों के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई।। ऐसे में लोगों में विभाग के प्रति भारी रोष है।

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि डमसार थनाली के समीप पीडब्ल्यूडी ने रिटेनिंग वॉल का कार्य शुरू करवाया था। लेकिन दो महीने पहले खुदाई करके काम को अधूरा छोड़ दिया। जिस वजह से बारिश में मिट्टी धंस रही है। यहां हमेशा अनहोनी घटना का अंदेशा बना हुआ है। उन्होने कहा कि मामले को मौखिक रूप से संबंधित जेई के समक्ष भी उठाया गया, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विभाग से जल्द रिटेनिंग वॉल का कार्य शुरू करने की मांग की है।

पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। रिटेनिंग वॉल का कार्य किस वजह से बंद है। इस बारे में फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि डंगे के कार्य को जल्द पूरा करवाया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *