तत्तापानी। हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। यहां उपमंडल के तहत भालिंगी में सोमवार को भूस्खलन हो गया। जिस वजह से शिमला-करसोग मुख्य सड़क अवरूद्ध हो गई है। मुख्य सड़क पर सुबह 10.45 के करीब अचानक मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए। जिस वजह करसोग और शिमला की ओर जाने वाले वाहन बीच रास्ते में फंस गए हैं। इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी को दी गई है। जिसके बाद विभाग ने सड़क को खोलने के लिए जेसीबी भेज दी है। विभाग का दावा है कि जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा। बता दें कि करसोग में भारी बारिश से भूस्खलन का सिलसिला जारी है। मुख्य सड़क मार्गों सहित संपर्क मार्गो में लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे आम लोगों की समस्या बढ़ने के साथ लोक निर्माण विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश का क्रम अभी जारी रहेगा। ऐसे में अभी लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।
लोक निर्माण विभाग के चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता राहुल जंजिया का कहना है कि शिमला-करसोग मुख्य मार्ग को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर से मलबा और पत्थर को हटाने के लिए स्पॉट पर जेसीबी भेज दी गई है।