करसोग: सतलुज से छोड़ा जाएगा पानी, नदी से दूर रहने की सलाह

Share

 

\"\"

करसोग। मंडी जिले के करसोग में सतलुज नदी किनारे रह रहे लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है. प्रदेश में जारी बारिश से अपस्ट्रीम कड़छम बांध के साथ समन्वय में नाथपा बांध के जलाशय से मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को कभी भी 1200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में सतलुज नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा , जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

सतलुज में बाढ़ का खतरा: इसके देखते हुए प्रशासन ने सतलुज के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी है. सतलुज में बाढ़ का खतरा देखते हुए लोग नदी से उचित दूरी बनाए रखने को कहा है. इसके अतिरिक्त प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से भी लोगों को जागरूक करने की अपील की है।

निगरानी बढ़ाने के निर्देश: इसके लिए नदी के तट पर बने पुलो और झूलों में लिख कर सूचना लगाने के निर्देश दिए गए , ताकि लोग सतलुज नदी में बढ़ने वाले जल स्तर को लेकर सतर्क रहें. इसके अतिरिक्त सतलुज नदी पर निगरानी व्यवस्था बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए गए है.
रात 12 बजे बाद छोड़ा जाएगा पानी: एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया नाथपा बांध के जलाशय से रात 12 बजे का बाद कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इससे सतलुज नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके लिए लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने इस बारे जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में 24 अगस्त तक बारिश होने की बात कही है. वहीं, आज भी हिमाचल में बारिश होगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *