करसोग में नाली में गिरने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत: देर रात सेब सीजन से घर लौटते वक्त हुआ दुखद हादसा

Share

 

करसोग। हिमाचल के जिला मंडी में करसोग में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। ये व्यक्ति सेब सीजन से वापस अपने घर लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत खादरा के महसुधार में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की नाली में गिरने से मौत हो गयी । उक्त व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह उम्र 47 वर्ष, पुत्र अमर सिंह गांव नगलोग डाकघर चोरीधार के रूप में हुई है। गोपाल सिंह सेब सीजन के लिए रोहड़ू गया था, जो सीजन खत्म होने के बाद वापस लौट रहा था इस दौरान गोपाल सिंह नागलोग से करीब 500 मीटर दूर सड़क के साथ बनी नाली में जा गिरा। करसोग में हो रही बारिश और अंधेरा होने की वजह से किसी ने भी गोपाल सिंह को नाली में गिरते नही देखा। ऐसे में गंभीर चोटें आने से उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार सुबह के समय गाड़ी जब दूध की सप्लाई के लिए महसुधार गई तो इस दौरान चालक की नजर नाली में गिरे व्यक्ति पर पड़ी। इस हादसे की भनक लगते ही कई और लोग भी स्पॉट पर एकत्रित हो गए। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वहीं तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि जैसे ही पोस्टमार्टम व पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त होगी। इसके बाद तुरंत प्रभाव से पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।

 

मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौंप दिया जाएगा। ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *