शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान हुआ. मतदान से पहले कई बड़े नेता अपने-अपने देवी-देवताओं की चौखट पर माथा रगड़ते नजर आए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान करने से पहले अपनी कुलदेवी बगलामुखी के द्वार पर पहुँचे व माँ का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना के बाद मतदान केंद्र में जाकर वोट दिया.
इसी तरह विक्रमदित्य सिंह ने रामपुर जाकर अपनी माता प्रतिभा सिंह के साथ मतदान किया. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी भीमां काली के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. मां भीमाकाली का मंदिर सराहन राजमहल के अंदर है. जो कि हिमाचल के छ बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की की कुल देवी है. चाहे जितनी भी व्यस्तता रही वीरभद्र सिंह अष्टमी की रात मां भीमा काली की पूजा करना नहीं भूलते थे. अब उनकी विरासत उनके बेटे विक्रम दित्य सिंह संभाल रहे हैं.
इसी तरह ऊना के हरोली से कांग्रेस में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने शनि मंदिर में जाकर पहले माथा टेका, उसके बाद परिवार सहित मतदान किया. मुकेश अग्निहोत्री पांचवी बार चुनाव लड़ रहे है और कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री की दौड़ में है. देव भूमि हिमाचल के ओर भी नेता वोट देने से पहले देवी देवताओं की शरण में दिखे.