हिमाचल में 12 दिसंबर तक मौसम ख़राब

शिमला। प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अगले पांच दिन बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 12 दिसम्बर तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के दौर चल सकता है। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। हालांकि मौसम विभाग ने अगले पांच दिन राज्य में कहीं भी भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी नहीं दी है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 8 और 9 दिसम्बर को मैदानी इलाकों में बारिश व पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

10 दिसम्बर को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 11 व 12 दिसम्बर को एक बार फिर पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के दौर चलने के आसार हैं। 13 दिसम्बर को मौसम साफ हो जाएगा।इस बीच सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिलने से ठंड का असर कम हुआ। बीते 24 घण्टों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 व 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री, मनाली में 4.2 डिग्री, कुफरी में 5.8 डिग्री, सोलन में 6.5, भुंतर में 6.6, डलहौजी में 6.9, पालमपुर व मंडी में 7, सुंदरनगर में 7.5, बिलासपुर में 8, चम्बा में 8.1, हमीरपुर में 8.2, शिमला में 8.6, धर्मशाला व कांगड़ा में 9.4, ऊना में 9.8 और नाहन में 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *