हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने विकास खंड बिझड़ी, नादौन समेत कुल 6 विकास खंडों की पंचायतों के लिए प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है। बता दें शिमला, ऊना, कुल्लू, मंडी, सोलन जिले के पंचायत चुनाव संबंधी आरक्षण रोस्टर जारी हो चुके हैं।