शिमला। प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। आठ जनवरी तक बर्फबारी व बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार व पांच जनवरी को प्रदेश के ऊंचे व मध्यपर्वीतय क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी व बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।