धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण संसद चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। जिला कांगड़ा में 814 पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, 359 बीडीसी व 54 जिला परिषद सदस्यों के लिए उम्मीदवार मैदान में कर भाग्य आजमा रहे हैं। शनिवार नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। नामांकन के पहले दिन 31 दिसंबर को जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुए थे। जिनमें जिला परिषद के लिए 81, बीडीसी के लिए 381, प्रधान पद के लिए 1361 व वार्ड पंच सहित कुल 7452 नामांकन दाखिल हुए।
इसी तरह से नामांकन के दूसरे दिन नववर्ष को जिलाभर में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 9865 उम्मीदवारों ने चुनावी हुंकार भरी। जिसमें जिला परिषद के लिए 156, बीडीसी के लिए 897, प्रधान के लिए 1649, उपप्रधान के लिए 2013 जबकि वार्ड सदस्यों के लिए 5150 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं। शनिवार नामांकन का आखिरी दिन है। इसके बाद कोई भी व्यक्ति व उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकेगा।